Jaipur: Mysterious object hits village, People in SHOCK | वनइंडिया हिंदी

2017-06-10 5

In Jaipur a mysterious object, appears to have fallen from the sky, in an open field near Bhankhrora area on the outskirts of the city. It caused panic among locals. Nobody knows what it is. Investigation is on. Watch the video to know more about the whole situation.
जयपुर के मुकुंदपुरा गांव में एक आग का गोला गिरा. गांव वाले ये देख घबरा गए, उनको लगा कि वो कोई बम है. वो रात भर वो खौफ़ में बैठे रहे कि कहीं कोई धमाका न हो जाए.दूसरी सुबह गांव वाले जब हिम्मत जुटा कर उसके करीब पहुंचे तो देखा कि ज़मीन में करीब 2 फ़ीट गहरा गड्ढा हुआ है और एक कोयले जैसा टुकड़ा वह पड़ा हुआ है . इस चीज़ का वज़न करीब चार किलो था.